कानपुर

एडीजी समेत तीन पुलिस अधीक्षक व पुलिसकर्मियों को लगा कोरोना टीका

Listen to this article

कोरोना वैक्सीन लगवाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीके को बताया सुरक्षित

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए पूरे देश में कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरु हो गया है और गुरुवार को एडीजी जय नारायण सिंह के साथ तीन पुलिस अधीक्षक और पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया।
सीरम संस्थान पुणे की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड जनपद में बीते माह आ गयी थी। इसके बाद 16 जनवरी से पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। वैक्सीन की दूसरी खेप आन के बाद 24 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरु हुआ और अब कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कराया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस लाइन में बने अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्र की देखरेख में टीकाकरण किया गया। सबसे पहले कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को वैक्सीन लगाई गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पश्चिमी डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर और यातायात पुलिस अधीक्षक बसंतलाल को टीका लगाया गया। यहां पर सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने भी कोविड का टीका लगवाया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोना की दोनों वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित हैं और इससे किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही कई नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों में पुलिसकर्मियों को भी वैक्सीन लगाई गयी। एडीजी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाला रोड़ कंघी मोहाल में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाले पुलिसकर्मियों का हौंसला अफजाई कर प्रमाण-पत्र सौंपा। एडीजी ने बताया कि कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन जनपद में पर्याप्त मात्रा में है और समय रहते बराबर आ भी रही है और टीकाकरण अभियान सुचारु रुप से चल रहा है।

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button