उत्तर प्रदेशबहराइच
आज सिविल लाइन उप केंद्र से 4 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। सोमवार को सिविल लाइन उपकेंद्र के इलाकों में प्रातः 10 से अपराहन 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ता इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लें।
यह जानकारी उप खण्ड अधिकारी विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र के ब्रेकर व कन्ट्रोल पैनल बदले जाने की प्रक्रिया से नगर के सिविल लाइन, विकास भवन, कचेहरी, फायर स्टेशन, बड़ीहाट, पानी टँकी, कटी चौराहा, माधवरेती, खत्रीपुरा, केडीसी, सूफीपुरा , सरस्वती नगर, बंजारी मोड़ आदि इलाको में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि वह पहले से ही पानी इत्यादि भर ले जिससे कटौती के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।