शिक्षा-रोज़गार

शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ रैलियां निकालीं

Listen to this article

कोलकाता ।  छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार को शहर में रैलियां निकालीं और मांग की कि भ्रष्ट आचरण से ‘शिक्षा प्रणाली’ को बचाया जाए। एसएफआई द्वारा दिन के दौरान चार रैलियों का आयोजन किया गया -जो श्यामबाजार, सियालदह, हिंद सिनेमा और हावड़ा स्टेशन से शुरू हुईं और कॉलेज स्क्वायर पर एकत्रित हुईं। रैली में भाग लेने वालों के हाथ में पोस्टर थे और वे संविधान, देश और शिक्षा प्रणाली की रक्षा करने की मांग कर रहे थे।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने कॉलेज स्क्वायर पर एक सभा को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने दावा किया कि उनकी पार्टी नीत सरकार के दौरान शिक्षकों सहित सरकारी नियुक्तियों में कोई धांधली नहीं हुई थी। बोस ने कहा, ‘‘वाम मोर्चे के शासन के दौरान कभी भी चिट पर लिखी गई सिफारिशों पर नौकरी नहीं दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button