वायरल
बीएड विभाग में आयोजित नेशनल वेबीनार द्वारा प्रशिक्षण
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम. एल. के. (पी.जी.) कॉलेज में चल रही बेबिनार श्रृंखला में आज बी.एड. विभाग द्वारा Online Teaching-Learning: Opportunities and Challenges थींम पर एक नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार वेबिनार के सरंक्षक व प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड )आर. के. मोहन्ता, सरंक्षक व संयुक्त सचिव श्री बी.के. सिंह,अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ आर. के. सिंह सर एवं संयोजक डॉ जे.पी. पाण्डेय सर के निर्देशन में सम्पन्न हुए इस वेबिनार का शुभारम्भ बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ। डॉ. राम रहीस ने प्रथम वक्ता डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी तथा डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने द्वितीय वक्ता डॉ. सचिन कुमार वर्मा को interduce कराया। डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी ने स्क्रीन शेयर के माध्यम ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में प्रयुक्त विभिन्न टूल्स के वारे में विस्तार से बताया तथा द्वितीय वक्ता डॉ. सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि कैसे हम इन टूल्स का शिक्षा में प्रयोग करके शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को आसान व् उच्च स्तरीय बना सकते हैं साथ ही ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग की चुनौतियों व् उनके समाधान के बारे में भी प्रकाश डाला। डॉ. श्री प्रकाश मिश्र व् श्रीमती सीमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम रहीस ने किया। इस कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व् डीन डॉ. अरुण कुमार सिंह तथा बी.सी.ए. विभाग के श्री अभिषेक सिंह, श्री अविनाश सिंह व् महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। वेबिनार में गूगल मीट तथा यू ट्यूब लिंक पर उत्तराखंड, दिल्ली, विहार, झारखण्ड सहित कई राज्यों के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के लगभग 225 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।