2024 में लाल किले से तिरंगा फहराने की भविष्यवाणी की,
दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों को परिवारजन कहते हुए 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान भी किया कि अगले वर्ष वो फिर से लाल किले की प्राचीर से ही तिरंगा फहराते हुए नजर आएंगे। यानी उन्होंने लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को लेकर पूरा विश्वास जता दिया है।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी करने के बाद कांग्रेस ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी ये टिप्पणी अहंकार से भरी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से नहीं बल्कि अपने घर से ही तिरंगा फहराएंगे।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कहता है कि बार बार जीतकर आउंगा मगर हार जीत मतदाताओं के हाथ में है। इसलिए अगले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से नहीं बल्कि अपने आवास पर झंडा फहराते हुए दिखेंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से बोल रहे हैं उसमें अहंकार झलक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री) अगले साल झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर फहराएंगे।’’
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘2024 में लाल किले पर झंडा कौन फहराएगा, इसका फैसला जनता करेगी। 2024 तक इंतजार करिए।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि वह अगले साल लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और जनता से किए गए वादों की प्रगति उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।
बता दें कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 90 मिनट का भाषण दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का हमने शिलान्यास किया है उनका उद्धाटन भी करेंगे। प्रधानमत्री के इस दावे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो झंडा जरुर फहराएंगे मगर अपने घर पर ना कि लाल किले की प्राचीर पर।
मल्लिकार्जुन खरगे ने नहीं लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा
बता दें कि इस वर्ष कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला नहीं गए। उन्होंने कहा कि उन्हें आंखों में दिक्कत है। वहीं पार्टी मुख्यालय और आवास पर भी ध्वाजारोहण कार्यक्रम था, जिसमें व्यवस्तता के कारण वो लाल किला नहीं जा सके। बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। इस कारण लाल किला में उनके लिए कुर्सी निर्धारित की गई थी जो खाली दिखी।
लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में खरगे ने कहा कि मुझे आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता… अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।’’ खरगे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है।