देश
तुलसीपुर पुलिस को मिली सफलता, 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
तुलसीपुर / बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब जरवा रोड स्थित नकटी नाले के पास से 02 इनामी अपराधियो को गिरिफ्तार किया, जिनके ऊपर 15000/-रुपए के इनाम था।
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया विभिन्न अपराधों में वांछित रहमतुल्ला उर्फ तुल्ला पुत्र बरकतउल्ला एवं अरशद उर्फ ननकन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी गिरधरडीह की तरफ से आते दिखे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों उपनिरिक्षक राजकिशोर वर्मा, हरिद्वार गौड़, बृजेश गिरी, रोहित चौधरी व विशाल शुक्ला ने नकटी नाला जरवा रोड से 02 नाजायज चाकू के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया ।