गोकशी करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार
महराजगंज, रायबरेली। बछरावां क्षेत्र जंगल में मृत मिले गोवंशीय अवशेष के मामले में गोकशी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ के बाद दोनों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते दिनों बछरावां क्षेत्र के कलुई खेड़ा के पास जंगल में गोवंशीय अवशेष मिले थे। जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बछरावां थाना पुलिस ने सोमवार की रात अघौरा गांव के निकट थाना महराजगंज के खैरहना गांव निवासी सलीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई थी। मंगलवार को देर रात मुखबिर की सूचना मिलने ही महराजगंज पुलिस ने क्षेत्र के बलीपुर नहर पुल के पास लखनऊ के कश्मीरी मुहल्ला व सहादण गंज निवासी हिलाल हुसैन व इमरान को घेर लिया। दोनों ओर से हुई मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस के द्वारा फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है इलाज के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।
ReplyForward |