कानपुर

रेकी के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/पिंटू सिंह/ प्रशांत कुमार
कानपुर नगर। बीते दिन शहर में सोमवार को एसटीएफ यूनिट कानपुर व पनकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया। टीम ने गिरोह के मास्टर माइंड सदस्य व 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी राजकुमार उर्फ शेरा पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी- 79 एमआईजी प्रथम दवौली वेस्ट, थाना गोविन्द नगर हाल पता- म.नं. ईडब्ल्यूएस 4422 आवास विकास नं. 3 पनकी रोड थाना कल्यानपुर को उसके एक अन्य साथी के साथ एमआईजी पनकी मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में राजकुमार उर्फ शेरा ने बताया कि सोनू राजपूत उर्फ रामचन्द्र पुत्र नरेश बहादुर नि.- डी 5 कर्रही विश्व बैंक बर्रा थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर हाल पता- गंगा खेडा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव व दूसरा दीपक दिवाकर पुत्र साहब लाल दिवाकर नि.- ग्राम सिकठिया पुरवा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर, भरत पाण्डेय पुत्र शरद चन्द्र पाण्डेय नि.-15 बी पनकी कला टेली फोन कालोनी के पास थाना पनकी कानपुर नगर के साथ मिलकर गिरोह बनाकर जनपद कानपुर नगर व आस पास के विभिन्न जनपदों में चोरी व लूट को अंजाम देते थे।

मीडिया कार्ड का सहारा लेकर बचते थे शातिर
साथियों ने यह भी बताया कि पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए एक इलेक्ट्रानिक मीडिया न्यूज चैनल का कैमरामेन का परिचय पत्र बनवा लिया था। माह अगस्त में हम लोगों ने मिलकर ई ब्लाक पनकी स्टेशन के पास बन्द मकान में चोरी कर लिया था जिसमें सोनू राजपूत, दीपक दिवाकर, भरत पाण्डेय गिरफ्तार हो गये थे जिसके कारण मैं अपने साथी दीपक सिंह उर्फ अंशू सिंह के साथ बैंगलोर चला गया था जंहा किराये का मकान लेकर एक फैक्ट्री में काम करने लगा। 28 जनवरी को मैने दीपक उर्फ अंशू के साथ मिलकर टुमकुण्डा जिला अनन्तपुर आंध्रप्रदेश में बेकरी शाप मालिक के घर दिन में चोरी करके वंहा से लौट आया, जो सामान बरामद हुये हैं उसी चोरी के हैं।

नकदी समेत चोरी के गहने भी हुए बरामद
पुलिस टीम को आरोपियों के पास से नगद 56,495/- रूपये, दो अदद कंगन पीली धातु, एक अदद कान का झुमका पीली धातु 4, एक अदद रूद्राक्ष व नाक की कील पीली धातु, दो अदद पैर की बिछिया सफेद धातु, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, पांच अदद मोबाइल फोन, दो अदद आधार कार्ड, दो अदद एटीएम कार्ड, एक अदद वोटर आई डी बरामद हुआ है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कौन-कौन रहा शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक लाल सिंह एसटीएफ फील्ड यूनिट थाना पनकी कानपुर, थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक राजेश कुमार फील्ड यूनिट थाना पनकी, हेड कॉन्स्टेबल नंदकिशोर व अन्य शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button