तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित भदभदा विश्राम घाट के पीछे सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे नया बसेरा से यहां नहाने के लिए पहुंचे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव निकालकर शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचाए हैं, जहां मंगलवार को दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार, नया बसेरा निवासी राज सियोते (11) पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र सियोते और 11 वर्षीय ईशांत धुलिया पुत्र दिनेश धुलिया मोहल्ले में रहने वाले बच्चों के साथ भदभदा विश्राम घाट के पीछे तालाब में नहाने गए थे। यहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। साथ के बच्चों ने मोहल्ले में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और पुलिस तालाब पहुंची थी। पानी गहरा होने के कारण दोनों के शव नहीं मिल रहे थे। बाद में पुलिस ने गोताखोरों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। राज कक्षा पांचवीं में पढ़ता था, जबकि ईशांत कक्षा सातवीं में पढ़ता था।
बताया जाता है कि होटल ताज और भदभदा विश्राम घाट के पीछे मत्स्य पालन विभाग द्वारा तालाब बनाए हैं। इसी तालाब के पास गंदे पानी का तालाब है। इसी तालाब में बच्चे नहाने पहुंचे थे और गहरे पानी में डूब गए। एएसआई इंतुलाल ने बताया कि मतस्य पालन विभाग द्वारा चौकीदार की व्यवस्था की गई है। चौकीदार यहां नहाने के लिए मना भी करते हैं, लेकिन नया बसेरा में रहने वाले बच्चे अक्सर यहां आकर बचते बचाते नहाते हैं।