पुलिस मुठभेड़ हत्या के प्रयास में दो खूंखार आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में हत्या के प्रयास में आरोपित दो खूंखार अपराधियों अमित यादव और अश्वनी को धर दबोचा। थाना लिंक रोड पुलिस की एक टीम मुख्य आरोपी अमित यादव को घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद करने के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान अमित ने शातिराने ढंग से पुलिस की सरकारी पिस्टल छीन ली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल जवाबी कार्रवाई की और सुरक्षा कवर हेतु जवाबी फायरिंग किया जिसमें आरोपी अमित के पैर में गोली लगी और वही गिर गया ।
इसी तरह, दूसरा आरोपी अश्वनी भी पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं रहा। जब पुलिस उसे घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद करने ले गई, तो उसने पहले से छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर गोलियां दाग दीं। पुलिस ने फिर से मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ में अश्वनी के पैर में गोली लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अमित यादव पर गाजियाबाद और नोएडा में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्र में अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।






