हर घर नल से जल: विंध्य-बुंदेलखंड में 15 दिसंबर तक पूरी होगी बड़ी योजना
सीएम योगी ने तय की सख्त डेडलाइन, गुणवत्ता और समयसीमा से नहीं होगा कोई समझौता

जन एक्सप्रेस लखनऊ |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 15 दिसंबर 2025 की समयसीमा तय कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ कनेक्शन देना ही नहीं, बल्कि थर्ड पार्टी ऑडिट भी तय समय में पूरा कर लिया जाए। फेज-2 और 3 की 90% पूर्ण परियोजनाएं 15 दिसंबर तक पूरी हों। 75% पूर्ण योजनाओं का समापन मार्च 2026 तक किया जाएगा। कोई धनराशि बाधा नहीं बनेगी, गुणवत्ता पर समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री रविवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें नमामि गंगे, जल निगम, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग समेत कई कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
90,000 करोड़ की परियोजनाएं चल रहीं, अब तक 1.98 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिला नल कनेक्शन
बैठक में बताया गया कि राज्य में कुल ₹90,223 करोड़ लागत की योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। इनमें 63 सतही स्रोत आधारित और 548 भूजल स्रोत आधारित परियोजनाएं शामिल हैं।
अब तक 1.98 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है, और 34,274 गांवों में नियमित जल आपूर्ति चालू है।सीएम योगी ने क्यों कहा, “यह सिर्फ योजना नहीं, मिशन है”? यह योजना केवल पेयजल आपूर्ति नहीं है, बल्कि यह जन-स्वास्थ्य, महिलाओं की गरिमा, और ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता से सीधा जुड़ा मिशन है।” उन्होंने एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता और तय समयसीमा में कोई लापरवाही न हो।
शिकायत निवारण में भी यूपी सबसे आगे:
https://jalsamadhan.in पोर्टल पर अब तक 13.5 करोड़ से अधिक विज़िट्स ,कुल 62,688 शिकायतें, जिनमें से 46,354 का निस्तारण ,टोल फ्री नंबर: 1800-121-2164 से भी लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही हैं ,केंद्रीय नोडल अधिकारियों ने की 147 योजनाओं की जांच इनमें से 132 योजनाएं संतोषजनक पाई गईं, जो राज्य की ओर से किए जा रहे कार्यों की गंभीरता और गुणवत्ता को दर्शाती हैं।






