उत्तर प्रदेशबाराबंकीयातायात

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत,आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मसौली-बाराबंकी। बुधवार की देर रात्रि लखनऊ से सवारी लेकर गोंडा जा रही प्राइवेट बस बिन्दौरा गांव के निकट पहले से खड़ी सरिया लदी डीसीएम में पीछे से जा टकराई। जिसमे दो यात्रियों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। जिन्हे सीएचसी बड़ागांव सहित जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बिन्दौरा गांव के निकट सरिया से लदी डीसीएम देर शाम से खड़ी थी। तभी लखनऊ से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी शुक्ला बस सर्विस की प्राइवेट बस डीसीएम मे जा घुसी बाहर तक लदी सरिया बस को फाड़ती हुई यात्रियों तक पहुंची गयी। तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना से गांव वाले इकट्ठें हो गये। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने बस मे बुरी तरह फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव व गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकत्सको ने बस परिचालक अवधराज शुक्ला पुत्र रामलखन शुक्ला निवासी कांजेमऊ गोंडा सहित एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया।

वहीं सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती 25 वर्षीय मरकामऊ मो जुबेर , बरियारपुर निवासी 25 वर्षीय शाकिर व 40 वर्षीय खादिम व अन्य यात्री ऋषभ मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा व एसडीएम नवाबगंज विजय त्रिवेदी ने सीएचसी बड़ागांव पहुंच कर घायलों का हाल-चाल जाना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button