देश

बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से जनता हुई त्रस्त:सैलजा

सोनीपत । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से देश की जनता का दम घुट रहा है। भाजपा सरकार दलित और पिछडा वर्ग के नाम पर हमेशा से राजनीति करती आई है। दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है। हम सब को आवाज उठानी होगी। वे दलित एवं पिछड़ा वर्ग एकता मंच द्वारा आयोजित लोकसभा की कार्यकर्ता संवाद बैठक में बोल रही थी।

पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि 2014 में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों को बरगलाया और जनता के वोट लिए। लोगों को बहुत से लाभ देने की बात कही थी, लेकिन हकीकत वर्तमान में विपरीत है। दलित और पिछड़ा वर्ग की असली हितैषी कांग्रेस पार्टी है। हमारे नेता राहुल गांधी जी दलित और पिछड़े वर्गों की बातों को सुनते हैं, उनकी परेशानी दूर करने का भी प्रयास करते हैं।

कुमारी सैलजा ने बोली कि उनके पिता स्वर्गीय चौधरी दलबीर सिंह को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष बनाया था, जब लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे थे। क्योंकि इंदिरा गांधी को पता था कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के आगे आने से ही देश का बेहतर विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button