अविवाहित युवती ने लगाई आग, हालत गंभीर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। भाइयो के बीच हुए विवाद के बाद एक 34 वर्षीय अविवाहित युवती ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। बहन को जलता देख बचाने दौड़े भाई के भी दोनो हाथ झूलस गये। गंभीर रूप से झूलसी युवती को सिविल अस्पताल लखनऊ मे भर्ती कराया गया है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव मे मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मरहूम हारुन कुरैशी की 34 वर्षीय अविवाहिए पुत्री ने अपने ही घर मे रखे मिट्टी के तेल को अपने ऊपर डाल कर आग लगा ली।
बुरी तरह आग की लपटो के बीच फंसी युवती के चिल्लाने पर घर के बाहर मौजूद युवती के भाई अनवार ने किसी तरह आग को बुझाया तब तक युवती बुरी तरह झूलस गयी जिसे आनन फानन मे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन हालात गंभीर होने पर सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार अविवाहित युवती एव उसके भाइयो के बीच घर को लेकर विवाद है ।