कानपुर

नर्सिंग होम की लापरवाही से हुई युवक की मौत, हंगामा

Listen to this article

कानपुर (कान्हापुर)। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित मधुराज नर्सिंग होम में शुक्रवार को उपचार में हुई लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि डाक्टर व कर्मचारी मृत युवक को जीवित बताकर धनउगाही करते रहे। आक्रोशित परिजन हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

सरसोल निवासी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उसका बेटा राजू सिंह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए 11 मई को मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार किया जा रहा था। परिवार का कहना है कि नर्सिंग होम में अच्छा उपचार होता है, यही सोचकर बेटे को यहां भर्ती कराया था। लेकिन यहां तो सब कुछ उल्टा निकला। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी उनके बेटे की उपचार में हुई लापरवाही के चलते जान चली गई।

मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि 10 से 12 लाख रुपये अस्पताल वालों ने ले लिए और कहा कि अतिशीघ्र होश आ जाएगा, और होश आने की बात कहते रहे और मनमाने ढंग से वसूली करते रहे। इतना ही नहीं दो दिन से परिवार को मिलने नहीं दिया और आज अचानक बताया कि उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की मौत होने के बाद आज अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने मारपीट किया और परिवार के साथ अभद्रता की।

स्वरूपनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा कहना है कि एक युवक की मौत हुई है। मार्ग दुर्घटना से संबंधित मुकदमा चकेरी थाने में मुकदमा है। परिवार के लोग अब तक कोई नई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button