शहरी विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों की समीक्षा की
देहरादून । शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यों जैसे क्रैच बिल्डिंग, पलटन बाजार में जल भराव, ई-बसों के संचालन, सहारनपुर चौक पर हो रहे ड्रेनेज कार्यों, सीसीटीवी कैमरों की अद्यतन स्थिति, सीवरेज कार्यों की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधूरे कार्यों को जून तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
शहरी विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े हुए कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने फूटपाथ पर वाहन पार्किंग आदि कब्जों के निराकरण तथा समय-समय पर अतिक्रमण किये गये स्थानों पर ड्राइव चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने चकराता रोड पर फीडर पिलर, डिवाइडर एवं सुन्दरीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत घरों में वाटर मीटर लगाये जाने की स्थिति, आराघर से मोथरोवाला तक के कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परेड ग्राउण्ड के चारों ओर आठ हाई मास्ट तथा 101 स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं।