उत्तराखंड

उत्तराखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में दी 4200 करोड़ की सौगात

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की स्वर्णिम का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का पुनरुत्थान का कालखंड चल रहा है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में न केवल नया भारत एक राष्ट्र के रूप में हर प्रकार से संपन्न बन रहा है बल्कि विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहा है।

इससे पहले उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की । इसके बाद पीएम मोदी ने अलमोड़ा स्थित जागेश्वर धाम के भी दर्शन किए। जागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद वह एक बाार पुन: पिथौरागढ़ पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे । जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे ।

मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश (आदिकैलाश) पहुंचे। ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से वह पार्वती कुंड पहुंचे और शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना की। यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करायी। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन भी किये तथा डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठ कर उन्होंने आदिकैलाश पर्वत के दर्शन किये। यहां से प्रधानमंत्री उच्च हिमालयी क्षेत्र में चीन की सीमा से लगे गुंजी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button