नैनीताल में हुई ‘नैनीताल ट्रेल अल्ट्रा मैराथन

नैनीताल । नगर में 64, 50, 30 व 10 किलोमीटर के वर्गों में रातीघाट से नगर की सबसे ऊंची नैना पीक चोटी तक ‘अल्ट्रा वारियर नैनीताल ट्रेल अल्ट्रा रन’ दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता के 64 किमी वर्ग में कमल बिष्ट प्रथम, यश द्वितीय व रजनीश तृतीय, 50 किमी वर्ग में विक्टर प्रथम, नवनीत द्वितीय व एकेश ने तृतीय तथा महिला की 64 किमी वर्ग में बलविंदर कौर एवं 50 किमी वर्ग में शशि मेहता विजयी रहे।
प्रतियोगिता के 50 किमी वर्ग में तृतीय स्थान पर रहे एकेश तिवाड़ी ने बताया कि उन्होंने यह दौड़ केवल 8 घंटे और 14 मिनट में पूरी की। इस मैराथन के मार्ग में लगभग 3000 मीटर का एलीवेशन गेन रहा यानी धावकों ने तीन हजार मीटर की ऊंचाई से लेकर गहराई नापी। दौड़ दूनीखाल, रातीघाट से शुरू होकर चाइना पीक, बिड़ला चुंगी, भवाली सेनेटोरियम से होते हुए गुजरी। एकेश ने दौड़ पूरी की। उन्होंने बताया कि अल्ट्रा वॉरियर एक अल्ट्रा रनिंग चैलेंज है जो हर साल नैनीताल में आयोजित की जाती है। इसका आयोजन रिजवान सिद्दीकी करते हैं।
आयोजक रिजवान के अनुसार ‘रन ग्रीन फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित यह एक रोचक और कठिन ट्रेल रन होती है। इसमें देश के सभी राज्यों के साथ ही विदेशों के धावक भी भाग लेते हैं।