खेल

हमने सोचा नहीं था कि इतने बनेंगे रन: श्रेयस अय्यर

विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी टीम 270 पार का स्कोर बना देगी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 272 रन बनाये और टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी से पांच रन से चूक गई।

अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें लगा था कि 210 . 220 रन बनेंगे लेकिन 270 तो सोने पे सुहागा था। रघुवंशी ने पहली ही गेंद से बेखौफ बल्लेबाजी की । गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा । वैभव अरोरा ने रन गंवाने के बाद जिस तरह वापसी करके विकेट लिये, हमें उसी तरह का प्रदर्शन चाहिये ।’’

वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ यह हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था । बल्लेबाजों ने प्रयास किया और प्रयास करते हुए आल आउट होना प्रयास नहीं करने से बेहतर था ।’’ कुछ रिव्यू चूकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था । शायद स्क्रीन में कोई दिक्कत थी लेकिन कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button