उत्तराखंड
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हरिद्वार । भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में शंकराचार्य चौक पर पहुंचकर हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जयघोष किए।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्रियों के निर्देशानुसार कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। उसी श्रृंखला में शुक्रवार को हरिद्वार में भी उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की है। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में एवं तपती धूप में अपने कंधों पर सैकड़ों लीटर जल लेकर ये शिवभक्त जिस प्रकार से हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं यह भगवान भोलेनाथ की दिव्य शक्ति का परिणाम है।