मोहब्बत की दुकान पर बोलीं स्मृति ईरानी, ये कैसी मोहब्बत है
नई दिल्ली । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर कहा कि ये किस तरह की मोहब्बत है, जो देश से नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक सियासत से है।
गुरुवार को प्रेसवार्ता में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा कि जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है, जो भारत को एक ठहराव में लाना चाहते हैं? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या वह ‘मोहब्बत’ आपको अपने लोकतंत्र के खिलाफ जाने पर मजबूर करती है। ये कैसा इश्क है, जो देश से नहीं, अपनी राजनीतिक सियासत से है?
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अपने मंत्रालय के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की हर आंगनवाड़ी को स्मार्ट फोन से जोड़ा और अब तक 11 लाख स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ 12 लाख ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस वितरित की जा चुकी हैं।