देश
अयोध्या में 22 जनवरी को हमने जो देखा वह हमारी यादों में अंकित रहेगा: पीएम मोदी
नई दिल्ली। राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में हमने जो देखा, वह आने वाले कई वर्षों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में समारोह का एक वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।’’ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मोदी ने सोमवार को भव्य मंदिर के निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के ‘मजबूत, सक्षम और दिव्य’ भारत की नींव बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने इस अवसर को एक नए युग का आगमन भी बताया। लाखों लोगों ने टेलीविजन पर अपने घरों और पड़ोस के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा और इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लिया।