केंद्रों पर किसानों से होगी गेहूं की खरीद
मीरजापुर । एक अप्रैल से जनपद में 70 क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के 72 घंटे के अंदर भुगतान हो जाएगा। गेहूं क्रय के लिए 36 नए क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, साथ ही पूर्व में स्वीकृत सभी 34 क्रय केंद्रों को भी सम्मिलित करते हुए अब जनपद में 70 केंद्रों पर गेहूं की ख़रीद की जाएगी।
गत वर्ष में 58 के सापेक्ष इस वर्ष 12 क्रय केंद्र अधिक बनाए गए हैं। वर्तमान तहसील सदर में 353, लालगंज में 898, मड़िहान में 545 तथा चुनार में 1181 सहित 2977 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए आनलाइन पंजीयन कराया है। इन किसानों का सत्यापन अभी तक नहीं हो सका है।
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूं खरीद एक अप्रैल से आरंभ हो रही है। शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये निर्धारित किया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मूल्य समर्थन योजना के तहत जिले में 70 क्रय केंद्रों को खरीद की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद में खाद्य विभाग के 12, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) के 24, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन (पीसीयू) के 17, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) के 13 भारतीय खाद्य निगम के दो और मंडी समिति के दो सहित कुल 70 केंद्रों पर खरीद होगी। क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री के लिए आनलाइन पंजीयन हो रहा है। किसान खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। यदि कोई व्यापारी समर्थन मूल्य 2125 रुपये से नीचे लेता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन, एसडीएम, डिप्टी आरएमओ को दे सकते हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ वैभव कुमार ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र में साधन सहकारी समिति चितौली व नौगांव छानबे, मोहनपुर भवरख पहाड़ी और लालगंज तहसील क्षेत्र में लालगंज, चरकी, खोमरमैना व बरौंधा हलिया, मड़िहान तहसील में जमुई बाजार, चुनार तहसील क्षेत्र के नरायनपुर में साधन सहकारी समिति कैलहट, अदलहाट, घाटमपुर, नरायनपुर, खरकानेवादा और जमालपुर में अहरौरा, ओड़ी व मठना में खरीद होगी। भारतीय खाद्य निगम ने नवीन मंडी मीरजापुर और नवीन मंडी अहरौरा तथा मंडी समिति ने नवीन मंडी मीरजापुर और अहरौरा में क्रय केंद्र खोला है।
इन क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद
जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग की ओर से विकास खंड सिटी के नवीन मंडी सदर, कोन में पीडीएस गोदाम मुजेहरा कला, छानबे के गैपुरा में पीडीएस गोदाम भटेवरा, मझवां के कछवां में पीडीएस गोदाम जलालपुर और पहाड़ी में पीडीएस गोदाम पड़री में क्रय केंद्र बनाया गया है।