जब गौहर खान को शख्स ने स्टेज पर आकर जड़ दिया थप्पड़
नई दिल्ली: गौहर खान का सफर मनोरंजन जगत में काफी लंबा रहा है। उन्होंने टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। बिग बॉस सीजन 7 की विनर रहने से लेकर जैसे शो का हिस्सा रहने तक और तांडव जैसी वेब सीरीज करने से लेकर ‘इशकजादे’ जैसी फिल्म करने तक गौहर का करियर डायवर्सिटी से भरा हुआ है। लेकिन इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत इतनी भी आसान नहीं थी।
गौहर खान को स्टेज पर पड़ा थप्पड़
गौहर खान के साथ करियर की शुरुआत में कई ऐसी घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसके बाद किसी के लिए भी अपने करियर को आगे बढ़ाना शायद बहुत मुश्किल होता। गौहर खान को एक शख्स ने रियलिटी शो के दौरान पूरी भीड़ और क्रू के सामने थप्पड़ जड़ दिया था। गौहर इस घटना से सन्न रह गई थीं और स्टेज पर ही रोने लगी थीं।
क्या था ये पूरा मामला?
मोहम्मद अकिल मलिक नाम का ये शख्स उस रियलिटी शो का हिस्सा था जिसमें गौहर खान काम कर रही थीं। वह कुछ दिनों से ऑडियंस में आकर बैठ जाया करता था। वह रोज गौहर को ऑब्जर्व कर रहा था और एक दिन जब शूटिंग चल रही थी तब ये शख्स अचानक से स्टेज पर चढ़ गया और गौहर को छूने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस ने चीज का विरोध किया और पीछे हटने लगीं।
तुम मुस्लिम होकर इतने छोटे कपड़े…
इस पर शख्स ने गौहर खान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और उनसे कहा, ‘मुस्लिम होकर तुम इतने छोटे कपड़े कैसे पहन सकती हो और ऐसे घटिया गानों पर डांस कैसे कर सकती हो।