देश

हरियाणा में कब होंगे पंचायत चुनाव ?

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत चुनाव का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। इसको लेकर राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर सरकार को फैसला करना है, जिसको लेकर कैबिनेट की बैठक होगी। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हम चाहते हैं जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो।

जल्द से जल्द हों पंचायत चुनाव

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हम चाहते हैं जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर निर्णय दिया था। कोर्ट ने ट्रिपल टेस्ट नाम से एक सिस्टम बनाया था। कोर्ट के मुताबिक जिस वर्ग को आरक्षण देना है उसका डाटा किसी आयोग से प्रमाणित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने आयोग का गठन किया था। आयोग ने हर इकाई के हिसाब से रिपोर्ट बनाया जैसे पंचायत चुनाव, ज़िला परिषद, ब्लॉक समिति। कोर्ट का कहना था कि किसी भी हालत में आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

हरियाणा में पंचायत चुनाव को सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। राज्य चुनाव आयुक्त ने भी स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव की घोषणा होने के बाद कम से कम चुनाव कराने में एक महीने का वक्त लगेगा। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की भी जांच हो चुकी है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button