दिल्ली/एनसीआर
केजरीवाल ने क्यों कहा- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे
दिल्ली: आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ चल रही है। इसको लेकर आप हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए। जिसके बाद वो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी इस दौरान देखने को मिला। जिसके बाद वो सीबीआई के कार्यालय पहुंचे।