दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल ने क्यों कहा- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे

दिल्ली:  आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ चल रही है। इसको लेकर आप हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए। जिसके बाद वो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी इस दौरान देखने को मिला। जिसके बाद वो सीबीआई के कार्यालय पहुंचे।

वहीं गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल के भाषणों में सिसोदिया का जिक्र भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को 1 करोड़ मानदेय दिया जाता है। जब मैंने गुजरात में इस मुद्दे पर सवाल उठाया तो भाजपा सरकार ने इसकी घोषणा की, लेकिन यह अभी तक किसी को नहीं दी गई है। ये लोग किस्मत में नहीं हैं। आज गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है. माँ की कृपा चल रही है। हम गुजरात में भ्रष्टाचार मिटा देंगे। मुझे पता चला कि यहां एक विधायक है। चुनाव से पहले उनके पास 4 एकड़ जमीन थी, चुनाव जीतने के बाद 5 साल में उनके पास 1000 एकड़ जमीन थी।मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। कुछ दिन पहले वो गुजरात आए थे। उन्होंने कहा कि हम गुजरात में आप सरकार के हर गांव और शहर में बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाएंगे। आज इनलोगों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वो नहीं चाहते कि मनीष सिसोदिया गुजरात में आकर चुनाव का प्रचार करें। एक महीने तक ये मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे। जैसे ही आठ तारीख को नतीजे आएंगे। गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button