पंद्रह दिन से लापता युवक का पेड़ पर लटका मिला शव,

बरेली : पंद्रह दिन से लापता युवक का शव जंगलों के पास पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त बिथरी चैनपुर निवासी युवक के रूप में की। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
थाना बिथरी चैनपुर के ममता आश्राम के पास रहने वाले प्रीतम सिंह ने बताया उनका बेटा जितेंद्र दिन पहले घर पर अपना मोबाइल फोन छोड़कर चुपचाप चला गया। उसको काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
इस मामले में उन्होंने थाना बिथरी चैनपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज सुबह ममता आश्रम के पास जंगल में कुछ लड़के कूड़ा बीन रहे थे। उन्होंने वहां एक शव पेड़ पर लटका देखा और राहगीरों को बताया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पहचान कराई तो पता चला शव की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई। जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है।