क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे?
उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां पूरे मामले को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी भगवा पार्टी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मार देगी बीजेपी? नहीं, क्योंकि आप (भाजपा) धर्म के नाम पर काउंटर करते हैं। उन्होंने कहा कि आप कानून के शासन को कमजोर करना चाहते हैं, संविधान का सामना करें।
ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।