उत्तर प्रदेशबहराइच
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा के जमुनहा गांव में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन एकल अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई । जिसका उद्घाटन रूपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य के द्वारा किया गया।
डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि एकल ग्रामोत्थान से क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा । क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे जिसमें नगर पंचायत सहित अगल-बगल गांवों के लोग आकर निशुल्क सिलाई कढ़ाई सीख सकते हैं ।मौके पर फाउंडेशन की संचालिका रुचि सिंह, खुशी राव तथा रामस्वरूप, विजय साहू, ध्रुव वर्मा, बबलू वर्मा, सुनीता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।