खेल

विश्व कप2023: ऑस्ट्रेल‍िया ने न्यूजीलैंड को दिया बड़ा टारगेट…

धर्मशाला। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 389 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने शतक बनाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली।

न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। मार्क चैपमैन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मुकाबले में एक बदलाव किया है, कैमरुन ग्रीन की जगह पर ट्रैविस हेड को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को अब तक खेले गये पांच मैचों में सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button