उत्तर प्रदेश
युवक का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम…
गोंडा: वजीरगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के रहने वाले एक युवक का शव गांव से थोड़ी दूर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवक की पहचान इमिलिया गांव के रहने अनिल चौहान के रूप में हुई है। अनिल घर से डीजल लेने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह अनिल का शव पेट्रोल पंप के कुछ दूरी पर पड़ा मिला। अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।