उत्तर प्रदेश
भदोही: दो दिन से लापता किशोरी का मिला शव…

भदोही : जिले के बेरासपुर गंगा घाट पर शनिवार को किशोरी का शव उतराता मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरासपुर गंगा घाट पर एक किशोरी का शव नदी में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अजीत सिंह की 17 वर्षीय पुत्री स्वाति सिंह पिछले 11 अप्रैल की सुबह अचानक लापता हो गई थी। रिश्तेदारों सहित अन्य संभावित स्थलों पर काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने गोपीगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच शनिवार को गंगा नदी के बेरासपुर घाट पर एक किशोरी का शव उतराए होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान स्वाति सिंह के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।