राहुल गांधी को दलित समाज की धमकी,”माफ़ी मांगो अन्यथा दलित समाज आपको सबक जरूर सिखाएगा” जानिये पूरा मामला

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : भारत की राजनीति में पक्ष विपक्ष की खींचातानी, एक दुसरे पर विवादित बयानों का आदान-प्रदान और खुद को अच्छा दिखने की होड़ हमेशा बनी रहती है। कई बार तो नेता अपना आप खोकर कुछ भी बोल बैठते है। कुछ ऐसी ही कंट्रोवर्सी को जन्म दिया है, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने , राहुल गांधी ने हाल ही में अपने एक भाषण के दौरान बसपा प्रमुख मायावती के बारे में कुछ टिप्पड़िया की जिससे दलित समाज भड़क गया है।
राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया को लेकर बयान दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया को लेकर बयान दिया था, कि वो चुनाव ठीक से नहीं लड़ती है। उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। जहां बसपा सुप्रीमो ने राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी तो वहीं अब बहुजन स्वाभिमान मंच की ओर से कांग्रेस पर बसपा सुप्रीमो के अपमान का आरोप लगाया गया है। इस मंच ने राजधानी लखनऊ में कई पोस्टर लगाए हैं। जिसमें कांग्रेस पर दलितों को भ्रमित करने आरोप लगाया। बहुजन स्वाभिमान मंच ने जो पोस्टर लगाए हैं उसमें कांग्रेस पर बसपा सुप्रीमों के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी अपनी दोगली नीति से दलितों को भ्रमित कर रहे हैं। इस पोस्टर में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के उस बयान पर निशाना साधा गया, जिसमें उन्होंने ये कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। उदित राज के इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था।
मायावती ने भी ट्वीट कर, दिया जवाब
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने भी अपने X के माध्यम से ट्वीट किया। उन्होंने जवाब में लिखा – कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा। यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता मे आ गयी है। वरना इस चुनाव में कोंग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए। अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरो पर व खासकर BSP की प्रमुख पर ऊँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में जरूर झाँक लेना चाहिए तो यह बेहतर होगा। उन्होंने आगे लिखते हुए भाजपा पर भी तंज़ कसां की उन्हें दिल्ली में जनहित और विकास सम्बन्धी कार्य करने की जरूरत है अन्यथा उनका भी हाल कांग्रेस की तरह हो जायेगा।
मायावती के अपमान का लगाया आरोप
इन पोस्टर्स पर लिखा है- ‘मायावती जी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। राहुल गांधी जी बहुत हो गया आपकी दोगली नीति एक तरफ़ अनुसूचित जाति के लोगों का वोट पाने के लिए मूल भारतीय छात्रावास वीरा पासी जी स्मारकों पर जाकर दलितों का हितैषी दिखाकर इस पूरे समाज को भ्रमित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं से दलितों की मसीहा चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुकी बहन मायावती का गला घोंटने का ऐलान करा रहे हो। ये अपमान पूरे देश के दलित समाज का अपमान है। इस पर माफी मांगों अन्यथा दलित समाज आपको सबक जरूर सिखाएगा।