RCB ने नहीं दिखाया विराट पर अपना भरोसा!
रजत पाटीदार होंगे RCB के नए कप्तान, टीम ने खास तरीके से की इस बात की घोषणा

जन एक्सप्रेस/ मनु शुक्ला/लखनऊ : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने अगले IPL सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है. जहाँ ऑक्शन के बाद से ही सभी को ये उम्मीद थी कि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ही फिर से टीम के नए कप्तान बनाये जायेंगे ऐसे में सभी फैंस को शॉक करके रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इस बात की घोषणा 13 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान की गई. जिसमें टीम निदेशक मो बोबट, मुख्य कोच एंडी फ्लाॅवर और पाटीदार मौजूद थे. RCB ने एक वीडियो जारी कर पाटीदार को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. इस वीडियो में फ्रैंचाइज के सभी पुराने कप्तानों को भी दिखाया गया.
डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी करने का खासा है अनुभव
रजत पाटीदार की बात करें तो उनके पास डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी करने का खासा अनुभव है और उन्होंने मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 (SMAT) के फाइनल में पहुंचाया था, जहां उन्हें मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में रजत ने बल्ले से कमाल किया था. जिन्होंने 10 मैचों में 61 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक-रेट से 428 रन बनाए थे. वो टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.
बेहतरीन फॉर्म में पाटीदार
पाटीदार ने RCB के लिए 27 मुकाबले में 799 रन बनाए हैं. 34.74 के औसत और 158.85 की स्ट्राइक रेट के साथ. IPL 2024 में उन्होंने 30.38 के औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे. IPL 2023 में चोट की वजह से वो बाहर रहे थे. जबकि IPL 2022 में पाटीदार ने 8 मैच में 55.50 की औसत से कुल 333 रन बनाए थे.
विराट कोहली समेत तीन प्लेयर्स को रिटेन किया था रिटेन
IPL 2025 के लिए हुई नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली समेत तीन प्लेयर्स को रिटेन किया था. इनमें विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल हैं. विराट कोहली को 21 करोड़, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल के 5 करोड़ में रिटेन किया गया था. जबकि RCB ने ऑक्शन के जरिये 19 खिलाड़ियों को अपनी टीम में और जोड़ा.
विराट को नहीं दिया गया मौका
विराट कोहली की बात करें तो वो साल 2013 से लेकर 2021 तक इस टीम के कप्तान थे. इसके बाद से फॉफ डुप्लेसिस ने ये जिम्मेदारी संभाली थी. हालाँकि विराट को ही कप्तानी मिलने की ज्यादा सम्भावनाये थी , लेकिन आज के अनाउंसमेंट के बाद फैंस ये सारी उम्मीदे टूट गयी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्क्वॉड:
विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.