राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर में गूंजा नशा मुक्ति का संकल्प!
सेवा भारती व जिला प्रशासन की पहल पर छात्र-छात्राओं ने ली नशामुक्त भारत की शपथ

जन एक्सप्रेस चित्रकूट/मानिकपुर (अंकित सिंह):
राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर में शुक्रवार को सेवा भारती द्वारा आयोजित नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ बिगुल फूंका।
कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए 28 हिंदू परिवारों को श्रद्धांजलि देकर की गई।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जसीम सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया (जिला समाज कल्याण अधिकारी), राज किशोर शिवहरे (जिला महामंत्री, सेवा भारती) और गुरु प्रकाश शुक्ला (जिला अध्यक्ष सेवा भारती) की गरिमामयी उपस्थिति में नशा व विधिक साक्षरता पर विस्तार से चर्चा की गई।
“लक्ष्य का नशा हो, न कि लत का जहर”: छात्रों को जागरूक करने वाली शेरो-शायरी और अनुभव
कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष जतिन प्रसाद ने प्रभावशाली शेरो-शायरी के साथ किया।
प्राचार्य अशोक कुमार पुराणिक ने कॉलेज की उपलब्धियों के साथ-साथ बुनियादी संसाधनों की कमी पर भी सरकार से शीघ्र संज्ञान लेने की अपील की।राज किशोर शिवहरे ने छात्रों को संदेश दिया:
“हर कोई नशे में है, फर्क बस इतना है कि किसी को लक्ष्य का नशा है, तो किसी को बर्बादी का।”गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि नशा सीखना आसान है, पर छोड़ना सबसे कठिन। यह हमें हमारे लक्ष्य, मूल्य और भविष्य से भटका देता है।
एसडीएम का आत्मस्वीकृत अनुभव: “मैं भी कभी भटका था”
कार्यक्रम में सबसे प्रभावशाली वक्तव्य उपजिलाधिकारी जसीम सिद्दीकी का रहा, जिन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा,”मैं भी एक समय गलत राह पर चल पड़ा था, पर समय रहते चेत गया। अगर आप नशेड़ी की बदबू सह रहे हैं, तो आप भी उसी राह पर हैं।”उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों को खासतौर पर आगाह किया कि बुद्धिजीवी होने का दंभ उन्हें नशे की चपेट में न ले जाए।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रेरक कहानियों व किस्सों के माध्यम से छात्रों को बताया कि बचाव बहाने नहीं, आत्मसंयम से होता है।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने नशा मुक्त भारत की शपथ ली।उपस्थित शिक्षकों और स्टाफ में जगदीश चंद्र, श्रीकृष्ण कुमार, अनुराग तिवारी, शालिनी सिंह, हर्षित तिवारी, प्राची सिंह, दीप्ति गुप्ता, सोनवीर सिंह समेत सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।