कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण, ध्वस्तीकरण कर खाली हुआ अवैध कब्जा
कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार के नेतृत्व में जमींदोज हुआ अतिक्रमण

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नटौली गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा हो गया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा बुलडोजर चलवा कर अवैध स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया।
उक्त गांव में आराजी संख्या 541 में 0.174 हेक्टेयर भूमि पर चार लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस बाबत उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल हुआ था। इस पर उच्च न्यायालय ने 13 मई को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। लिहाजा शुक्रवार को तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम में कानून गो संजय राय, हल्का लेखपाल श्याम सुंदर यादव, लेखपाल रितुराज चौधरी, बृजकिशोर यादव, सौरभ राज सेठ, निशा प्रियदर्शनी, रसना मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे। अतिक्रमण किये शबनम निशा, भौरा, निनकाई और टेकई द्वारा किया गया स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। इस बाबत तहसीलदार ने बताया कि सार्वजनिक सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। फिलहाल उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है। इन सभी अतिक्रमण करने वालों के पास पक्का मकान है। बावजूद अवैध ढंग से कब्जा कर रखा था।चेताया ऐसे कब्जेदार स्वयं कब्जा मुक्त कर दें। वरना वैधानिक कार्रवाई के साथ अभियान का खर्च भी वसूल किया जायेगा।