जौनपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर पर जानलेवा हमला पैसा मांगना पड़ा भारी
सीसीटीवी में कैद हुई दरिंदगी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेट्रोल पंप के मैनेजर अविषेक कुमार पर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब अविषेक ने ग्राहकों से बकाया पैसे की मांग की। हमलावरों की गुंडागर्दी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पैसे मांगने पर टूटी कहर की बारिश
घटना के मुताबिक, अविषेक कुमार ने जब नियमित प्रक्रिया के तहत भुगतान की मांग की, तो बदमाशों ने आपा खो दिया और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। न सिर्फ लात-घूंसे चले, बल्कि जानलेवा इरादे से वार भी किए गए।
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत, पुलिस जांच में जुटी
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में फैली दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि अपराधी अब खुलेआम हमला करने लगे हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रशासन के लिए चेतावनी की घंटी
इस सनसनीखेज घटना ने एक बार फिर जौनपुर में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से आरोपियों को पकड़ पाती है और पीड़ित को न्याय दिला पाती है।