कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी ने कही ये बात…

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से किसी शब्द के प्रति इनकी कोई प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी ही नहीं है। इनके हर विचार विरोधाभासी हैं और लोग जब यह देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह नेता देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में इनका एक वीडियो मैंने देखा, जिसमें वे कह रहे थे कि मैं एक झटके में गरीबी मिटा दूंगा। जो लोग पांच-छह दशकों तक सत्ता में रहे और फिर भी ऐसा बोलें तो देशवासी सोचते हैं कि यह आदमी कह क्या रहा है।
एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के साथ जुड़ा हुआ है। जब मैं विकसित भारत- 2047 की बात करता हूं तो यह उनके लिए हैं, जो आज 20 साल के हैं। यह उनकी पूरी जिंदगी का टाइम फ्रेम है। 2047 में 20 साल वाला आज का युवा, 40-45 साल का होगा। भारत का विकास और उसके जीवन का विकास एक साथ होगा। विकसित भारत- 2047 का सबसे बड़ा लाभार्थी वही होगा। मैं उन्हें यही समझा रहा हूं कि आप मेरे साथ जुड़े और अपना भविष्य बनाएं। मुझे विश्वास है कि वे जुड़ेंगे।