उत्तराखंड
हल्द्वानी:मोटर साइकिल सवार शिक्षक की मौत…

हल्द्वानी। घर से स्कूल जा रहे सरकारी शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के हल्द्वानी के निजी अस्पताल लाया जा रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
उत्तरांचल कालोनी सितारगंज निवासी आशीष शुक्ला (45 वर्ष) सरकारी कंपोजिट विद्यालय गिदौर अमरिया पिलीभीत में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी रीना शुक्ला जीजीआईसी जैंती अल्मोड़ा में शिक्षक हैं। वह यहां पत्नी, 14 व 8 साल की बेटी के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार वह अपनी मोटर साइकिल से स्कूल जा रहे थे।
स्कूल जाते समय रास्ते एक उनके सामने एक नीलगाय आ गई। इससे उनकी बाइक फिसल गई। वह सड़क पर बुरी तरह गिरे और सिर पर पहना हेलमेट टूट गया। जिससे सिर में गंभीर चोटें आ गईं। उन्हें पहले सितारगंज अस्पताल ले जाया गया।