नवागत सहायक विकास अधिकारी ने संभाला कार्यभार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। नवागत सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ग्राम पंचायत सचिव सहित स्टाफ ने किया स्वागत।एडीओ पंचायत ने कहा कि गांवों अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर में तैनात संजय कुमार के स्थान पर आंनद कुमार सिंह को नया एडीओ पंचायत बनाया गया। बुधवार को नवागत एडीओ पंचायत आंनद कुमार सिंह ने विकास खंड पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया है।
पद ग्रहण करने के बाद एडीओ पंचायत आंनद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शासन की योजनाएं जन जन तक पहुंचना उनका मुख्य लक्ष्य होगा, साथ ही मौजूदा समय में क्षेत्र के गावो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्राथमिकता के साथ अभियान चलाकर सफाई करवाया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत सचिव कुलदीप श्रीवास्तव,मनीष शुक्ला, राजेश कुमार, धमेंद्र वर्मा,सतीश वर्मा, देवेंद्र वर्मा, वीरेंद्र तिवारी,सुरेश यादव,विवेक वर्मा सहित इमामुद्दीन सुंदरलाल यादव सुभाष कुमार जितेंद्र आदि लोगों ने स्वागत किया।






