देश
मिल्टन पब्लिक स्कूल मे पराक्रम दिवस के अवसर पर मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती
आगरा। मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी बोदला बिचपुरी रोड नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की 125 वीं जयंती को पर आकर मत दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की फाउंडर चित्र राज एमडी डॉक्टर राहुल राज व प्रधानाचार्य डॉ प्राची सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके व्यक्तिगत से प्रणाली तथा सभी ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया और देश को सशक्त राष्ट्र बनाने की कसम खाई वहीं जय हिंद के नारो से पूरा विद्यालय परिसर गूँज उठा विद्यालय के एमडी डॉ राहुल राज ने कहा कि देश के स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के रूप मे मनाने का फैसला किया है जिसके लिए हम बहुत आभारी हैं आज के जिस दिन को हम पराक्रम दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं ऐसा पराक्रम को दिखाने का साहस नेताजी से पहले किसी ने नहीं दिखाया एक सशक्त और शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध क्रांति का बिगुल फूंकने वालों में सबसे आगे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी की लड़ाई के लिए कई बार जेल भी गए सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद का सपना ना सिर्फ देखा बल्कि उसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी उन्होंने इस सपने का हिस्सेदार सभी देशवासियों को बनाया और नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना करके ब्रिटिश साम्राज्य को हिला दिया वह एक सच्चे राष्ट्र प्रेमी थे इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर कविता पाठ तथा उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं पर भाषण तथा मंचन किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Attachments area