देश

कन्या महाविद्यालय की चार दीवारी बनाने में अटका रहे हैं रोड़ा

Listen to this article
जन एक्सप्रेस/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर रोड स्थित कृषक समाज इंटर कॉलेज के कन्या महाविद्यालय का निर्माण किए जाने बॉली जमीन पर में कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। विद्यालय के मंत्री और प्रधानाचार्य ने उप जिलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला अब कन्या महाविद्यालय की स्थापना करना चाहता है। विद्यालय के मंत्री पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा और प्रधानाचार्य लखपत राम वर्मा ने उप जिलाधिकारी गोला को एक तहरीर सौंप कर कहा है कि महाविद्यालय की चार दीवारी बनाने में कुछ लोग अपरोध  उत्पन्न कर रहे हैं।उप जिला अधिकारी गोला अखिलेश यादव को सौंपी गई तहरीर में पूर्व सांसद ने कहा है कि उनके विद्यालय की भूमि सतौती तालाब के निकट गाटा संख्या 2543, 25 44, 2549, 2550, 2551, 2552, 2553, 2554, 2555, 2556, 2557 और 2558 है। इसका कुल रकबा सतौती तालाब के निकट है। इस भूखंड की पैमाइश जलभराव के कारण नहीं हो सकी थी परंतु अब इस भूमि का पटान विद्यालय द्वारा कराए जाने के बाद सक्षम अधिकारी उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, कानून को गोला अच्छन खान, लेखपाल गोला जयप्रकाश, नगरपालिका लिपिक राजेश बाजपेई की मौजूदगी में 8 व 9 जनवरी को भूखंड की पैमाइश करा ली गई है। इस भूमि  पर कन्या महाविद्यालय की चहार दीवारी का निर्माण होना है। कहा गया है कि उक्त भूखंड के पूर्वी कोने पर निर्माण कार्य में मोहल्ले के ही उमर पुत्र इखलाख खान व सरताज खान पुत्र सत्तार खान द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि उक्त भूखंड पर कन्या महाविद्यालय का निर्माण होना प्रस्तावित है।विद्यालय के मंत्री और प्रधानाचार्य ने उप जिलाधिकारी से कहा है कि पुलिस को निर्देशित किया जाए कि महाविद्यालय के चार दीवारी निर्माण में कोई अवरोध उत्पन्न ना कर सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button