देश

पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर  के निवासी सादगी के प्रतिमूर्ति, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी  जनसंघ काल  के विधायक रहे सुखदेव प्रसाद का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने उनके घर पहुंच कर कुशल क्षेम लिया व हाल चाल जाना ।
जानकारी के अनुसार सुखदेव प्रसाद जनसंघ काल में बलरामपुर उत्तरी सीट पर 1962 व 1967 में विधायक निर्वाचित हुए थे । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर बृज गोपाल पांडे, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विश्राम सिंह, आईटी संयोजक अंशुमाली भारतवंशी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय व अक्षय शुक्ला के साथ पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद के घर पहुँच कर पूर्व विधायक के साथ- साथ परिजनों का भी कुशल क्षेम लिया । सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि इस समय पूर्व विधायक लगभग 95 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और चलने फिरने में थोड़ा असमर्थ है। उनका अधिकतर समय बिस्तर पर ही बीतता है । परिजनों ने बताया कि कभी कभी वो बाहर निकल कर चलते हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष व पार्टी के लोगों को अपने बीच पाकर पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी और कहा कि आप लोग मेरे घर आये मुझे बहुत खुशी हुई । भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद के बारे में बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुत ही सरल व सादगी से परिपूर्ण है। वो पैदल व साइकिल से चलकर पार्टी का प्रचार प्रसार करते थे, हम सभी के लिए वो प्रेरणा स्रोत है । चुनाव के समय लोग उनको सुनने के लिए उनसे मिलने के लिए इंतजार करते थे । युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । इस दौरान उनके नाती मनोज आर्य सहित परिजन बंधु उपस्थित रहे ।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button