उत्तर प्रदेशचित्रकूटचित्रकूट

पिछड़े क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र शिविर गरीबों के लिए संजीवनी-एसडीएम

अरछा बरेठी में विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जन एक्सप्रेस चित्रकूट । विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम अरछा में विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवी कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड, हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम, तथा जानकी कुंड ट्रस्ट के डॉक्टरों की अहम भूमिका रही। शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने किया उन्होंने अपने हाथों कई नेत्र रोगियों को चश्मा वितरित किया ।कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम ने 150 ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, अत्याधुनि के तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई, एक चलता फिरता अस्पताल गांव गांव तक सेवाएं दे रहा है, इसमें एमबीबीएस डॉक्टर सहित योग्य चिकित्सकों की टीम है, वहीं जानकीकुंड ट्रस्ट के डॉक्टरों की टीम द्वारा 155 नेत्र परीक्षण कर 73 जरूरतमंदों लोगों को निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।इस अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा नागरिकों एवं बच्चों को निशुल्क डाबर हाजमोला, च्यवनप्राश, फ्रूट जूस आदि स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजपुर राम ऋषि रमन ने अपने संबोधन में कहा कि जिसका कोई न हो उसका बनने का प्रयास करना चाहिए यह पहल बहुत ही सराहनीय है,इस ग्रामीण पिछड़े इलाके के लिए यह शिविर बहुत ही लाभकारी होगा। ऐसे सेवा शिविर ग्रामीण गरीब जनता के लिए संजीवनी का काम करते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में सेवा करने की अभी बहुत जरूरत है,गांवों में इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन न केवल जनहितकारी हैं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विकास पथ सेवा संस्थान ने जो पहल की है, वह अत्यंत सराहनीय है। इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।”संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने कहा:”विकास पथ सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सतत विकास की नींव रखना है। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनका निशुल्क परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार चश्मा, दवाइयाँ व पोषक आहार वितरित किए गए। हम आभारी हैं डाबर इंडिया लिमिटेड, हंस फाउंडेशन और जानकीकुंड ट्रस्ट के, जिनकी सहभागिता से यह आयोजन सफल हुआ। आगे भी संस्थान इस प्रकार के सेवा कार्य करता रहेगा।”
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने सभी ग्रामवासियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।जानकीकुंड ट्रस्ट की ओर से टीम लीडर डॉ पंकज गुप्ता, नेत्र सहायक दिलीप कुमार सौरभ त्रिपाठी सुशील मिश्रा बृजेश यादव प्रमोद कुमार नंदकिशोर पप्पू भाई तथा हंस फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक श्रीमती राधा, डॉक्टर सोमनाथ स्पा कविता फार्मासिस्ट संजय यादव गौरव त्रिपाठी ,एलटी अली राजा, शिवपूजन अजय सिंह राजा विश्वकर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button