पूर्व विधायक और तीन जिला विकास परिषद सदस्य सहित 21 नेता कांग्रेस में शामिल

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में चार पूर्व विधायक और तीन जिला विकास परिषद सदस्य सहित 21 नेता सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।
पार्टी में शामिल होने वालों में यशपाल कुंडल (पूर्व मंत्री और दो बार विधायक), हाजी अब्दुल रशीद डार (दो बार विधायक), नरेश के गुप्ता (दो बार एमएलसी), शाम लाल भगत (पूर्व एमएलसी), नम्रता शर्मा (पूर्व प्रांतीय) अध्यक्ष अपनी पार्टी, साइमा जान (डीडीसी सदस्य), शाहजहाँ डार (डीडीसी सदस्य), प्रो. (डॉ.) फारूक अहमद (आगा) (पूर्व निदेशक, एसयूकेएएसटी), तरणजीत सिंह टोनी (सुचेतगढ़ से डीडीसी सदस्य), गज़ानफ़र अली (सेवानिवृत्त केएएस अधिकारी), संतोष मजोत्रा (राज्य सचिव, डीपीएपी), रजनी शर्मा (प्रांतीय सचिव, डीपीएपी), निर्मल सिंह मेहता (जोनल सचिव, डीपीएपी), मदन लाल चलोत्रा (राज्य समन्वयक, एपीएनआई पार्टी), हामित सिंह बट्टी ( आप नेता), रमेश पंडोत्रा (एससी नेता आप), वैद राज शर्मा (आप नेता), मंदीप चौधरी (युवा उपाध्यक्ष आप), नजीर अहमद औकाब, महेश्वर विश्वकर्मा और जंग बहादुर शर्मा (संयुक्त सचिव डीपीएपी) हैं।