उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

एम ए उत्तरार्द्ध शिक्षा शास्त्र के 52 में से 51 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

एक परीक्षार्थी रहा द्वितीय श्रेणी का, किसान पीजी कॉलेज में खुशी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध स्वायत्तशासी किसान पीजी कॉलेज के एमए उत्तरार्ध का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 52 में से 51 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस सफलता के बाद कॉलेज परिसर में खुशी का वातावरण देखा गया।

यह जानकारी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षण की गुणवत्ता का प्रभाव परिणाम में अवश्य दिखता है।

उन्होंने बताया कि नित्या, श्वेता चौधरी, सोनी शुक्ला, श्वेता पांडे, सेजल, सपना, सृष्टि गुप्ता, शाल्वी श्रीवास्तव, रीना सिंह, पुरुषोत्तम, अमृता सिंह, सपना मिश्रा तथा पूजा सिंह ने उत्कृष्ट अंक हासिल किए। इसके लिए कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह के निर्देशन में कक्षाओं का संचालन बेहतर परिणाम ला रहा है।

इसके अतिरिक्त विभाग प्रभारी अजय कुमार अहिरवार, मनोज यादव आशुतोष जितेंद्र चौधरी डॉ अर्चना निगम तथा डिम्पल जैन आदि शिक्षण में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं करते हैं उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी परीक्षा परिणाम इसी प्रकार उत्कृष्ट रहा छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन तथा कालेज प्रशासन ने शाबाशी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button