नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान, पीएम माफी मांगें: प्रमोद तिवारी
जन एक्सप्रेस/प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार की बड़ी भूल करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के समय 50 दिन मांगे थे, लेकिन इसका दुष्प्रभाव आज तक झेलना पड़ रहा है। उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे इस फैसले को पूरी तरह से गलती मानकर देश से माफी मांगें। प्रमोद तिवारी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे गलत फैसलों ने देश की जीडीपी को गिरा दिया और छोटे तथा मध्यम उद्योगों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया।
मणिपुर और विदेश नीति पर भी मोदी सरकार को घेरा
प्रमोद तिवारी ने मणिपुर के हिंसक हालात को नियंत्रित करने में मोदी सरकार की विफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम का मणिपुर न जाना आंतरिक सुरक्षा के प्रति लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने चीन द्वारा भारतीय सीमा के पास बांध निर्माण और लद्दाख सीमा विवाद को लेकर भी मोदी सरकार की नीतियों को विफल बताया।
कोरोना प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में कमी
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार की असावधानी ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया। “नमस्ते ट्रंप” जैसे आयोजन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर समय पर रोक न लगाना देश के लिए घातक साबित हुआ। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और पाकिस्तान की आक्रामकता पर भी सरकार की कमजोर विदेश नीति की आलोचना की।
महाकुंभ की सफलता के लिए अपील
प्रयागराज के महाकुंभ मेले की चर्चा करते हुए प्रमोद तिवारी ने सभी लोगों से आस्था और सकारात्मक माहौल बनाए रखने की अपील की। उनका यह बयान उनके मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के माध्यम से जारी किया गया।