डकैती की घटना करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्टील कारोबारी रामदास गुप्ता निवास कविनगर के घर में हुई डकैती के सम्बन्ध में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पकड़ा है ।
आरोपी अभियुक्त चन्दन ने पूछताछ में बताया कि वह 2 वर्षों से रामदास गुप्ता के निवास के कविनगर के मकान संख्या के. ए. -101 में नौकरी करता था। पैसे व गहनों सहित अन्य कीमती सामानों को वह कहां रखे रहते हैं , इसके बारें में उसे पता था। जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया था। 4 जनवरी जनवरी को व्यवसाई के पुत्र गौरव अपने बच्चों के साथ गोवा घुमने गये थे । घर पर केवल बुजुर्ग रामदास गुप्ता व उनकी पत्नि सुमित्रा गुप्ता ही थे और घर का सीसीटीवी कैमरा खराब चल रहा था ये भी उसे पता था। उसने यह बात अपने साथी ओमप्रकाश को बतायी वह अपने दोस्तों के साथ 7 जनवरी को पहुंचा । उसी रात मिलकर घटना को अंजाम दे दिया । उसके बाद घटना के बाद आपसे। पैसों का बंटवारा कर लिया । आरोपी के अनुसार सारे साथी बिहार भागने के प्रयास में थे , लेकिन पुलिस की घेरे बंदी के बाद पकड़े गए । गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख 49 हजार नकद और लगभग 50 लाख की हीरे, सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार और ओम प्रकाश बिहार के निवासी और सुनील कुमार उत्तरप्रदेश गोंडा का निवासी है।