उत्तराखंडनैनीतालवायरल

नैनीताल प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जीता जनमानस का दिल

शेरवुड स्कूल में भावुक पल, स्कूली बच्चों से की आत्मीय बातचीत, हर जुबां पर तारीफ

जन एक्सप्रेस /नैनीताल: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने तीन दिवसीय नैनीताल प्रवास के दौरान न केवल प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय दिखे बल्कि अपनी सादगी, संवेदनशीलता और आत्मीयता से जनपदवासियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गए। कहीं वे पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल के साथ भावुक लम्हा साझा करते नजर आए, तो कहीं उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कर्तव्यों के प्रति सजगता और जनसेवा की भावना पर विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल संग दिखा आत्मीय मेल

प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति की मुलाकातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के साथ भी हुईं। इन मुलाकातों में उनका व्यवहार सहज, गरिमामय और सौहार्दपूर्ण रहा, जो जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद और मार्गदर्शन की मिसाल बना।

शेरवुड स्कूल के स्थापना दिवस पर पहुंचे, बच्चों से मिल रचाया यादगार पल

शुक्रवार को शेरवुड स्कूल के 156वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के बाद उन्होंने एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण साझा किया, जब उन्होंने स्कूल के गेट के बाहर खड़े दो स्कूली बच्चों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई।

बच्चों—इशांत और गौरांस, जोकि सेंट जेवियर्स स्कूल नैनीताल के छात्र हैं—से उपराष्ट्रपति ने आत्मीयता से बातचीत की, उनका नाम और स्कूल जाना, और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उपराष्ट्रपति से हुई यह मुलाकात बच्चों के लिए जीवनभर की याद बन गई।

नैनीतालवासियों के मन में उपराष्ट्रपति के लिए असीम श्रद्धा

उपराष्ट्रपति की इस सादगी और मानवीय भावनाओं से परिपूर्ण व्यवहार ने नैनीताल के लोगों को गहराई से प्रभावित किया। हर किसी की जुबां पर उनके लिए सम्मान, स्नेह और श्रद्धा के भाव झलकते नजर आए। उनके नैनीताल दौरे को न केवल एक राजनीतिक या औपचारिक प्रवास, बल्कि एक मानवीय जुड़ाव की यात्रा के रूप में याद किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में भी दिखा प्रेरक नेतृत्व

अपने प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति ने जिस कार्यक्रम में भी शिरकत की, वहां उनका शिक्षा, युवा प्रेरणा और राष्ट्र सेवा को लेकर दृष्टिकोण साफ झलका। दीक्षांत समारोह में भी उनका वक्तव्य प्रेरणा और प्रतिबद्धता का अद्भुत उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button