उत्तर प्रदेशमहराजगंज

डीएम ने महाव नाले के तटबंधों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

संवेदनशील बिंदुओं पर पाइलिंग, विटिवर घास का रोपण और सैंड बैग भंडारण के निर्देश

जन एक्सप्रेस / महराजगंज : जिला धिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बरगदवा क्षेत्र के महाव नाले के तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरगदवा, खैरहवा दूबे और हरपुर के बीच स्थित संवेदनशील बिंदुओं का जायजा लिया। देवघट्टी में कटान स्थल पर किए गए अनुरक्षण कार्य को भी परखा और तटबंध की ऊँचाई बढ़ाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को आदेशित किया कि कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पूरे तटबंध का निरीक्षण कराया जाए और जहाँ कहीं भी समस्या मिले, तत्काल अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर बांस की पाइलिंग व ब्रेसिंग कराने के साथ-साथ पूरे तटबंध पर विटिवर ग्रास का रोपण करने के निर्देश दिए, जिससे कटान रोकी जा सके।
संतोष कुमार शर्मा ने अतिरिक्त सिल्ट को सैंड बैग के रूप में संवेदनशील स्थलों पर भंडारित करने और रिसाव रोकने हेतु पॉलीथीन शीट लगाने के भी निर्देश दिए। पशुओं के आवागमन से तटबंध को होने वाले नुकसान की आशंका को देखते हुए उन्होंने अवरोधक लगाने का आदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लगभग 2 किलोमीटर तटबंध का पैदल निरीक्षण किया और प्रत्येक बिंदु की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को महाव तटबंध की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने और नोडल अधिकारियों के माध्यम से संबंधित तटबंधों पर सतत नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बाढ़ चौकियों की जांच कर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि बाढ़ निरोधक कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
इस दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता सिंचाई द्वितीय जितेंद्र कुमार पटेल, थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button